सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा: शिवसेना सांसद संजय राउत ने की सीएम योगी से मुलाकात

 महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के अयोध्या दौरे (Ayodhya Visit) को लेकर गुरुवार को शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की. संजय राउत लखनऊ में लोकभवन पहुंचे, जहां उनकी सीएम योगी से मुलाकात हुई.


बता दें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम है. वह 7 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. उधर उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले यूपी में शिवसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बता दें इससे पहले उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे.