मुंबई: गोरेगांव इलाके के गोदाम में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव इलाके के एक गोदाम में आग लग गई. मुम्बई के गोरेगांव के राम मंदिर के पास स्थित सोमानी इंडस्ट्रियल एस्टेट में गुरुवार तड़के रात 3 बजे से साढे़ 3 बजे के बीच भीषण आग (Fire) लगी. आग के चलते आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. मौके पर कम से कम दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची हैं. बगल में बस्तियां और कॉलोनियां हैं, लेकिन इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.


बताया जा रहा है कि सोमानी इंडस्ट्रियल एस्टेट के अंदर केमिकल के टैंक में ब्लास्ट हो गया. इसके कारण आग तेजी से भड़की. आग की वजह से कई दुकानों के ढांचे नीचे ढह गए. बगल में एक कार का सर्विस सेंटर और शोरूम सहित शादी का हाल भी है, लेकिन इन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से बुझी नहीं है.