मुंबई में मरिजुआना ड्रग्स को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. वारदात मध्य मुंबई के कॉटन ग्रीन स्टेशन के पास स्काईवॉक पर मंगलवार रात को उस समय हुई जब अमीन पटेल और उसका दोस्त बंटी कांबले साथ बैठकर बातें कर रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी समय तीन लोगों ने आकर पटेल और कांबले से मरिजुआना ड्रग का पैकेट मांगा. उन्होंने बताया कि जब पटेल ने अपने पास ड्रग्स होने से इनकार किया तो तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
एक आरोपी ने पटेल के सिर पर बांस की छड़ी से वार किया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.